Pakistan Political Protest: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए बेताब है. लेकिन देश में हालात बद से बद्तर नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चल रहे राजनीतिक प्रोटेस्ट के चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) भी घबरा गया है. बोर्ड ने पाकिस्तान से अपनी श्रीलंका ए टीम को वापस बुलाने का फैसला किया.
Trending Photos
Pakistan Political Protest: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए बेताब है. लेकिन देश में हालात बद से बद्तर नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चल रहे राजनीतिक प्रोटेस्ट के चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) भी घबरा गया है. बोर्ड ने पाकिस्तान से अपनी श्रीलंका ए टीम को सीरीज बीच में छोड़कर ही वापस बुलाने का फैसला किया. इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की है.
50 ओवरों की सीरीज हुई कैंसिल
पीसीबी ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंकाई बोर्ड के साथ परामर्श के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है. ये मुकाबले बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे. सोमवार को पहला मुकाबला इस्लामाबाद में खेला गया था जहां पाकिस्तान शाहीन की टीम ने श्रीलंका ए को 108 रन के करारी शिकस्त दी थी. लेकिन श्रीलंका ए की टीम अब बचे हुए दो मुकाबले नहीं खेलेगी बल्कि सीरीज बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटेगी.
नई तारीखों का होगा ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये भी साफ किया कि दोनों बोर्ड नई तारीखों के लिए विचार करेंगे. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली और कई घातक घटनाएं देखने को मिली हैं. यह देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को वापस स्वदेश बुलाने का फैसला किया है.
PCB ने जारी किया चिट्ठा
पीसीबी ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट के परामर्श से संघीय राजधानी में एक राजनीतिक गतिविधि के कारण पाकिस्तान शाहीन्स और श्रीलंका 'ए' सीरीज के आखिरी दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है. आखिरी दो मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित किए गए थे. दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने में सहयोग करेंगे.'