पटना: T20 World Cup: ऑस्ट्रलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. इस मेगा टुर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट की जीतने वाली टीम को मिलने वाले प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि रखी गई है. भारतीय करेंसी के हिसाब से अगर देखें तो यह राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है. इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं, वहीं उप विजेता टीम को लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऐलान किया है कि फाइनल में विजेता टीम को कुल 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) दिए मिलेंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली उप विजेता टीम को इसकी आधी राशि दी जाएगी. बता दें कि टी20 वर्ल्डकप में इस बार कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईसीसी की हर टीम को तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी जिसका ऐलान भी कर दिया गया है. 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 प्राइज मनी 
विजेता टीम - 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़)
उप-विजेता टीम- 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़) 
सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को - 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़)
सुपर 12 में मैच जीतने वाली टीमों को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख)
सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमों को - 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख)
पहले राउंड में मैच जीतने वाली प्रत्येक टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख)
पहले राउंड से बाहर होने वाली टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख)


IPL से भी कम प्राइज मनी
बता दें कि टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को फीफा वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैम्पियन टीम से भी कम राशि मिल रही है. बता दें कि IPL 2022 में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिले थे. ऐसे में वर्ल्ड कप चैम्पियन को आईपीएल से 7 करोड़ कम मिल रहे हैं. वहीं फीफा वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी इस बार 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) है.


ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 16: घर में धमाल मचाने आए ये चेहरे, भोजपुरी की ये हसीना भी मचाएगी हंगामा