पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक को छात्रों पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद पीटा गया. इस मामले में पुलिस को शिकायक की गई तो पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपी छात्रों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक जिले के घोड़ासहन इलाके में एक कोचिंग संस्थान चलाता था. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक छात्रों पर भद्दे कमेंट्स कर रहा था और क्लास में गलत व्यवहार कर रहा था. छात्र उनके रवैये से नाराज हो गए और उन्होंने कुछ स्थानीय युवाओं को बुला लिया. शिक्षक को आम के बाग में बुलाया गया और कथित तौर पर पीटा गया. शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


घोड़ासहन थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम कोचिंग शिक्षक का आवेदन पुलिस को मिला है. एसएचओ ने कहा, “सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो सामने आया. हम घटना की जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट के बाद एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  महागठबंधन सरकार के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग तेज