बाबा बागेश्वर को रोकने के लिए तेजप्रताप एक्टिव, दानिश इकवाल को बनाया धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का प्रदेश अध्यक्ष
धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के पद संभालते ही दानिश इकवाल ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट में रोकने के लिए मंथन चल रहा है,जिसके लिए उन्हें जिम्मेदारी दी गई है.
पटना: 12 मई को बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए तेज प्रताप ने छह साल पुराना अपना संगठन DSS को एक्टिव कर किशनगंज के राजद नेता दानिश इकवाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. अब देखना होगा कि क्या तेजप्रताप धीरेंद्र शास्त्री को पटना आने से रोक पाएंगे या नहीं?, यह सवाल हर किसी जुबान पर है. दानिश इकवाल आज किशनगंज पहुचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के पद संभालते ही दानिश इकवाल ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट में रोकने के लिए मंथन चल रहा है,जिसके लिए उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. दानिश ने बाबा बागेश्वर पर जुबानी प्रहार कर कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू राष्ट्र की मांग करते है साथ ही हिन्दू और मुसलमानों को बंटबारा की राजनीति करते है, ऐसे लोगों को रोकने का कार्य डीएसएस के एक कार्यकर्ता 12 मई को रोकने का कार्य करेंगे.
साथ ही कहा कि बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर इनदिनों बिहार की राजनीति चरम पर है, राज्य के वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव सहित राजद के नेता बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ रोकने,जेल भेजने जैसी धमकी दिया जा रहा है, वैसे में बाबा के बिहार आने पर रोकना कितना कारगर साबित हो पायेगा. उसके लिए आने वाले दिनों का इंतजार करना पड़ेगा.
इनपुट- अमित कुमार