पटना : आयुष्मान भारत की आज चौथी वर्षगांठ को लेकर आयुष्मान दिवस का आयोजन बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के द्वारा किया गया. जिसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. बिहार में आयुष्मान दिवस की शुरुआत सितंबर 2018 में की गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का यह लक्ष्य है की समाज के गरीब और जो जरूरतमंद लोग हैं उनको भी इसमें जोड़ा जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष्मान भारत जन योजना बिहार सरकार जल्द कैबिनेट के सामने लाएगी- तेजस्वी
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत जन योजना बिहार सरकार जल्द कैबिनेट में लाएगी और जो 3.5 करोड़ लोगों को जोड़ने का काम है वह करेगी. स्वास्थ्य विभाग को इस काम को लेकर 60 दिन का टारगेट दिया गया है. साफ कहा गया है कि व्यवस्था में जो कमी है उसको दुरुस्त किया जाए. 


ईमानदारी से काम नहीं करनेवाले डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई- तेजस्वी
हम अस्पताल जायें स्वस्थ होने के लिए न कि बीमार होकर आयें. डॉक्टर ईमानदारी से काम करें. डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है. कुछ डॉक्टर अपने काम में लापरवाही करते हैं. अस्पताल से ड्यूटी के समय गायब रहते हैं. हम लोगों को सुधारना है. जो डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं उनकी लिस्ट है. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. 


नकली दवा के कारोबार करनेवालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई
नकली दवा जो आ रहा है इस पर भी हम लोग ध्यान दे रहे हैं और जल्द कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख 60 हजार नौकरी और रोजगार जल्द देंगे. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य में पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी. थोड़े दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव होगा. 


स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि सभी के अथक प्रयास से हम लोगों ने 4 वर्ष पूरे किए हैं. यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं. किंतु इसे सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. करोना काल में हम सभी लोग इस की लड़ाई लड़ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न आयाम में यह भी शामिल है कि हम निर्धारित समय सीमा के अंदर काम कर रहे हैं. उसी तरह इस योजना के टारगेट को भी हम लोग पूरा करेंगे. 
(रिपोर्ट- रुपेंद्र श्रीवास्तव)


ये भी पढ़ें- शिवानंद तिवारी ने कहा था नीतीश कुमार आश्रम खोल लें, तेजस्वी ने दे डाली नसीहत