Tejashwi Yadav Kundli: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के लिए आई सबसे बड़ी भविष्यवाणी
Tejashwi Yadav Kundli: आचार्य मदन मोहन के अनुसार बता दें कि आने वाले समय में वह अपनी राजनीतिक पार्टी में बहुत अच्छा सीट लाने का परिणाम चलता रहेगा आने वाले समय में वह अपनी पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बना कर मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित होंगे.
Tejashwi Yadav Kundli: तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली में चंद्रमा कुंभ राशि में उपस्थित हैं. सूर्य तुला राशि में है और मंगल तुला राशि में बुध तुला राशि में शुक्र धनु राशि में बृहस्पति राशि में है. मिथुन राशि में और शनि धनु राशि में जैसा की प्रबल योग ग्रहण का अद्भुत जुगलबंदी को आप देख रहे हैं सूर्य जो है वह तुला राशि में बैठे ललाट पर चमक उत्पन्न करने का कार्य सूर्य देव कर रहे हैं, जबकि राहु मकर राशि में और केतु कर्क राशि में है फिर भी ललाट पर चमक हमेशा बनी रहेगी. अब हम उनके भविष्य की बात करते हैं तो तेजस्वी यादव की जो राशि है उसमें चंद्र कुंडली के अनुसार वह बहुत ही चतुर्ता के साथ अपने कार्य को करते हैं. साथ ही पिता का संस्कार अच्छे संस्कार और अच्छा व्यवहार रखते हैं.
बिहार की जनता का तेजस्वी को मिलेग समर्थन (Tejashwi Yadav Kundli)
आचार्य मदन मोहन के अनुसार बता दें कि तेजस्वी यादव की कुंडली में जन्म कुंडली में बुध की जो स्थिति है वह तुला राशि में बैठे हैं. बुद्ध विशाखा नक्षत्र में है उनकी वाणी कभी-कभी अंतर ज्ञान को भावुकता पूर्ण उत्पन्न करने की स्थिति में होती है, लेकिन वह बोल नहीं पाते हैं सुचारू रूप से जिसके कारण इनका भाषण दिन प्रतिदिन खराब होता हुआ जा रहा है. अब हम बात करते हैं उनके जन्म कुंडली में विशेष भाव पंचमेश होकर बुद्ध द्वारा नवम भाव में बैठकर दिए गए जो शुभ फल है उसके विषय में पुत्र प्रसिद्ध उच्च अधिकारी या मंत्री बनता है. जातक स्वयं बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं तो पंचमेश जो ग्रह उपस्थित है इन्हें बहुत अच्छा फल दे रहे हैं. प्रसिद्धि एवं लेखक होता है पढ़ाई की उपस्थिति बेशक ज्यादा ना रही हो लेकिन उतना ही अध्ययन है जितना इन्हें जीवन में प्रगति प्रदान कर रही है. तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली में बृहस्पति ग्रह का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली में बृहस्पति मिथुन राशि में बैठे हैं बृहस्पति आद्रा नक्षत्र में है और बृहस्पति अपने नक्षत्र में जब होते हैं तो जातक को पूर्ण फल प्रदान करते हैं. वह एक सक्षम वाद विवाद करने वाला व्यक्ति होता है उसका शरीर सुगठित और लंबा है. वह उधर एवं विद्वान भाषा विद है और आने वाले समय में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें देखा जा सकता है.
सामाजिक क्षेत्र में कार्य से तेजस्वी का बनेगा लोकल कनेक्ट (Tejashwi Yadav)
आचार्य मदन मोहन ने आगे कहा कि अब इनको हम पारिवारिक क्षेत्र की चर्चा करते हैं यह व्यक्ति जल्दी ही मित्र बना लेते हैं आप अपने सामाजिक क्षेत्र में काफी लोकप्रिय और पसंद किया जा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर आपको अपने मित्र मंडली से भी भरपूर सहयोग मिलता है आपको अपने सामाजिक संपर्कों से वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकती है शुक्र की इस स्थिति वाले जातकों में दोस्तों के साथ आराम करने की तीव्र इच्छा होती है. हालांकि इन जातकों को सावधान रहना चाहिए कि दोस्तों के साथ घूमते समय भी ज्यादा मौज मस्ती ना करें.
पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाकर मुख्यमंत्री बनेंगे तेजस्वी: आचार्य मदन मोहन (Astrologer Madan Mohan)
आचार्य ने कहा कि तेजस्वी यादव की कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक क्षेत्र में जो उच्चतम शिखर को प्रदान कर रहा है एक नहीं दूसरे बार उप मुख्यमंत्री बने हैं और आने वाले समय में अच्छा पद प्रतिष्ठा को प्राप्त करेंगे. उसमें शनि की क्या उपस्थित है इसके विषय में हम आप सबको बता रहे हैं शनि धनु राशि में विराजमान है. शनि जो है वह पूर्व सदा नक्षत्र में है वह अपने कार्य में सक्रिय चतुर प्रसिद्ध और खुशामिजाज व शांति पसंद करते हैं और उसका वैवाहिक जीवन भले ही दुखी में भरा हो लेकिन वह आमतौर पर खुश रहता है. दीर्घायु उम्र लंबी है और आने वाले समय में शनि देव की कृपा से उन्हें भारत के एक छोटे से राज्य में सिमट कर रहने का योग नहीं है. आने वाले समय में वह भारत के कैबिनेट मंत्रियों में भी उन्हें बहुत सुंदर स्थान प्राप्त होगा. ऐसे उनकी जन्म कुंडली का ग्रहों की उपस्थिति के अनुसार यह योग बनता है. तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली में राहु और केतु की स्थिति मकर राशि और केतु कर्क राशि में बैठा है राहु धनिष्ठा नक्षत्र में है और केतु अश्लेषा नक्षत्र में इसलिए कभी-कभी बिना बेवजह झगड़ों में पढ़ने का योग बनता है. आने वाले समय में वह अपनी राजनीतिक पार्टी में बहुत अच्छा सीट लाने का परिणाम चलता रहेगा आने वाले समय में वह अपनी पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बना कर मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित होंगे.
ये भी पढ़िए- Garuda Purana: सुबह-सुबह करेंगे ये 5 काम तो बदल जाएगी किस्मत, जीवन में आएगी शुभता और मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी