Tejashwi Yadav Statement: कहीं कार्रवाई की जद में न आ जाएं कुशवाहा, तेजस्वी ने कह दी ऐसी बात
Tejashwi Yadav Statement: बिहार की राजनीति में कुशवाहा vs सीएम नीतीश कुमार जारी है. दोनों ही नेता एक-दूसरे पर इशारे-इशारे में कभी नाम लेकर तो कई बार बिना नाम बोले निशाना साध रहे हैं. ये विवाद कहां और किस हद तक जाएगा, अभी इसका अंत नहीं दिख रहा है.
पटना: Tejashwi Yadav Statement: बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा के बयानों से गहरी हलचल मची हुई है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और सीएम नीतीश उस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके बाद ये साफ हो गया है कि कुशवाहा जदयू से नाराज हैं और पार्टी से अलग हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाली बात पर बुधवार को ट्वीट किया कि ऐसे कैसे चले जाएं, संपत्ति छोड़कर कैसे जाएं, इस तरह की बात कही. इस पर सीएम नीतीश ने भी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन इसी बीच बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जो बात कह दी है, उससे आशंका है कि कहीं उपेंद्र कुशवाहा कार्रवाई की जद में तो नहीं आ जाएंगे. तेजस्वी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के विपरीत जाने वालों पर कार्रवाई होगी.
तेजस्वी ने कही ऐसी बात
बिहार की राजनीति में कुशवाहा vs सीएम नीतीश कुमार जारी है. दोनों ही नेता एक-दूसरे पर इशारे-इशारे में कभी नाम लेकर तो कई बार बिना नाम बोले निशाना साध रहे हैं. ये विवाद कहां और किस हद तक जाएगा, अभी इसका अंत नहीं दिख रहा है. इस विवाद को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'कोई भी नेता अपनी पार्टी के खिलाफ में काम करेगा तो कार्रवाई होगी. हम लोगों को पता है इसके पीछे कौन है.'
सीएम नीतीश ने दिया है ये रिएक्शन
उधर, गुरुवार को सीएम नीतीश ने भी कुशवाहा के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि 'महागठबंधन सात दलों का है. सभी एकजुट और साथ हैं. महागठबंधन पर कोई असर नहीं होगा. उपेंद्र कुशवाहा की हम चर्चा भी नहीं करना चाहते. वो तीन बार जेडीयू में आए और अगर अब फिर से कहीं जाना चाहते हैं तो जाएं. उनका हमेशा पूरा ख्याल रखा गया. उनको जो भी बात करनी है पार्टी के अंदर करना चाहिए, लेकिन वो लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.'