`मेरे सीएम बनने पर न करें बयानबाजी`, विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी ने दिए सख्त निर्देश
Bihar Politics: सोमवार को सेंट्रल हॉल में महागठबंधन विधानमंडल की बैठक की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने सख्त निर्देश दिए हैं.
पटनाः Bihar Politics: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुद के सीएम बनने को लेकर हो रही तमाम बयानबाजी के देखते हुए सोमवार को सख्त निर्देश दिए. सेंट्रल हॉल में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन हुई महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में उन्होंने कहा कि 'मुझे मुख्यमंत्री बनाने को लेकर बयानबाजी न करें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है.'
विपक्ष के सवाल का सरकार जवाब देगीः तेजस्वी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सेंट्रल हॉल में महागठबंधन विधानमंडल की बैठक की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने सख्त निर्देश दिए हैं. 'उन्होंने सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उनको संयम बरतने की सलाह दी. विपक्ष के सवालों का सरकार जवाब देगी.'
मंत्रिमंडल विस्तार पर भी नहीं हुई बात
इस बैठक में पूर्व सीएम जीतन मांझी भी मौजूद रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश जहां रहेंगे हम वहां रहेंगे. कहीं भी इधर उधर हम नहीं जा रहे हैं. महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाए और नीतीश को प्रधानमंत्री उम्मीदवार. बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कांग्रेस की ओर से भी नहीं की गई.
इसके पहले पूर्णिया रैली में सीएम नीतीश ने कहा था कि महागठबंधन को एकजुट रहना है. ऐसा कुछ भी न हो जिससे विवाद हो जाए. रैली में नीतीश ने कहा था कि जीतन राम मांझी पर कुछ लोग निशाना साधे बैठे हैं. मांझी ने इसपर जवाब भी दिया. पिछले कुछ दिनों से आरजेडी के कुछ विधायक लगातार मांग कर रहे थे की तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके अलावा कई मुद्दों पर बैठक में बात हुई.