Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है जो देश के हर वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में मदद करने का उद्देश्य रखती है. आजकल के समय में बीमारी का इलाज करना बहुत मुश्किल हो गया है और इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत देश के गरीब लोगों को मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करने का सुविधा मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है. इसके लिए आवेदन करने का अधिकार केवल कच्चे मकान में रहने वाले भूमिहीन, अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित, ग्रामीण इलाके में रहने वाले, ट्रांसजेंडर, गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों को है.


इस योजना के आवेदन के लिए आपको mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा. इसके बाद राज्य का चयन करके आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड आदि भरना होगा. आपको फैमिली मेंम्बर्स की डिटेल्स भरनी होगी और इसे सबमिट करने के बाद सरकार आपको आयुष्मान कार्ड जारी करेगी. इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके बाद में कहीं भी यूज कर सकते हैं.


इस योजना के माध्यम से आपको निशुल्क उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा सेवाएं मिलती हैं, जो आपके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं और आपको आर्थिक दुश्मनी से बचाती हैं.


ये भी पढ़िए-  Home Loan: होम लोन लेने से पहले आपको इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान