Aaj Ka Panchang: राधा अष्टमी पर भद्रा का साया, पंचांग में जानें पूजन के शुभ-अशुभ मुहूर्त
Panchang 2024: आज दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक राहुकाल रहेगा, जो अशुभ समय होता है. सुबह 11:30 बजे तक भद्रा रहेगी. आज के दिन श्रीराधाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत का प्रारंभ और दधीची जयंती भी मनाई जा रही है. साथ ही गण्डमूल का भी विचार किया जाएगा.
Today Radha Ashtami panchang 11 September 2024: आज 11 सितंबर 2024 को राधा अष्टमी का पर्व है, जिसे खासतौर पर पूजन और व्रत के लिए शुभ माना जाता है. आचार्य मदन मोहन के अनुसार यह दिन विशेष रूप से धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रात्रि 11:47 बजे तक रहेगी. चंद्रमा का स्थान वृश्चिक राशि में रहेगा, जो रात्रि 9:22 बजे धनु राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य दक्षिणायन में है, यानी सूर्य दक्षिण दिशा में चलता है और शरद ऋतु का समय चल रहा है.
आचार्य मदन मोहन के अनुसार आज सुबह 6:03 बजे सूर्योदय हुआ और शाम 6:30 बजे सूर्यास्त होगा. चंद्रोदय दोपहर 1:19 बजे और चंद्रास्त रात 11:25 बजे होगा. दिन में राहुकाल का समय दोपहर 12:17 बजे से 1:50 बजे तक है, जो अशुभ माना जाता है, इसलिए इस दौरान कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए. साथ ही आज के शुभ मुहूर्त में ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:31 बजे से 5:17 बजे तक है, जो पूजा-पाठ के लिए सर्वोत्तम समय होता है. प्रातः संध्या का समय 4:54 बजे से 6:03 बजे तक है. विजय मुहूर्त दोपहर 2:21 बजे से 3:11 बजे तक है, जो किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए उचित होता है. इसके अलावा, गोधूलि मुहूर्त शाम 6:30 बजे से 6:53 बजे तक रहेगा, जब शाम की पूजा की जा सकती है. अमृत काल दोपहर 12:05 बजे से 1:46 बजे तक है, यह समय भी बहुत शुभ माना जाता है.
इसके अलावा अशुभ मुहूर्त में राहुकाल दोपहर 12:17 बजे से 1:50 बजे तक रहेगा. यमगण्ड का समय सुबह 7:37 बजे से 9:10 बजे तक है, जो भी अशुभ समय माना जाता है. आज भद्रा सुबह 6:03 बजे से 11:35 बजे तक है, जिसके दौरान कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इस दिन श्रीराधाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत और दधीची जयंती जैसे धार्मिक उत्सव मनाए जा रहे हैं. अतः इस शुभ अवसर पर पूजा-पाठ और व्रत करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 2024: आज इन 5 राशियों पर बरसेगी गणपति जी की कृपा, बिजनेस में होगी अच्छी कमाई