Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जयनगर से टाटा के लिए चलेगी ये खास ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी
Jainagar to Tata Train Route: रेलवे द्वारा जयनगर से टाटा के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन में 7 स्लीपर क्लास, तीन वातानुकूलित (3A) और एक वातानुकूलित (2A) कोच होंगे.
Railway News: भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए नई ट्रेनों की घोषणा करता है, खासकर त्योहारों के मौके पर जब भीड़ बढ़ जाती है. कई सालों से टाटा के लिए नई ट्रेन की मांग की जा रही थी और अब रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. रेलवे बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार जयनगर से टाटा के लिए एक साप्ताहिक नई ट्रेन चलेगी.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन मिथिलांचल के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी क्योंकि इससे पहले टाटा जाने के लिए लोगों को समस्तीपुर स्टेशन आकर थावे टाटा एक्सप्रेस पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब जयनगर से सीधी ट्रेन सेवा मिल जाएगी. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जयनगर से टाटा के लिए ट्रेन की मांग बहुत समय से की जा रही थी और अब इसे चलाने की अनुमति मिल गई है. इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है.
बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी. यह ट्रेन टाटानगर से शुक्रवार को शाम 6:50 बजे चलेगी और शनिवार को सुबह 11:25 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन शनिवार को रात 7:30 बजे जयनगर से चलेगी और रविवार को सुबह 11:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2 एसएलआर, चार जनरल बोगी, 7 स्लीपर क्लास, तीन वातानुकूलित (3A) और एक वातानुकूलित (2A) कोच होंगे. टाटानगर से यह ट्रेन जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी होते हुए जयनगर पहुंचेगी. वहीं, जयनगर से यह ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, प्रधान खूंटा, धनबाद, राजबेरा, कोटसिला, मुरी और चांडिल स्टेशनों पर रुकती हुई टाटानगर पहुंचेगी. वापसी में भी यह सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
साथ ही इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और वे सीधे जयनगर से टाटानगर की यात्रा कर सकेंगे, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा. मिथिलांचल के लोगों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह कदम उठाया है और उम्मीद है कि इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़िए- Finance Ministers of India: 77 साल में देश में बन चुके 39 वित्त मंत्री, बिहार को कोई नहीं