रांची : रांची से मुंबई या पुणे जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार अपनी ट्रेन के शेड्यूल को चेक जरूर कर लें. रांची से मुंबई-पुणे रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं और कुछ ट्रेनें बदलते मार्ग पर चल रही हैं. इसलिए, अपने यात्रा से पहले रद्द ट्रेनों की सूची देख लें. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रूट की कई ट्रेनें रद्द की गईं
जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस जो 05.08.2024 और 09.08.2024 को यात्रा रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस जो 07.08.2024 और 11.08.2024 को यात्रा रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16.08.2024 को यात्रा रद्द रहेगी. साथ ही ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस जो 18.08.2024 को यात्रा रद्द रहेगी.


कई ट्रेनें अब नए मार्ग से चलेंगी
इसके अलावा बता दें कि ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस जो 10.08.2024 और 17.08.2024 को यात्रा शुरू करेगी, अपने पुराने मार्ग आसनसोल, रांची, झारसुगुड़ा, नागपुर, भुसावल के बजाय अब नए मार्ग आसनसोल, न्यू कटनी, इटारसी, भुसावल होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस जो 12.08.2024 और 19.08.2024 को यात्रा शुरू करेगी, अपने पुराने मार्ग भुसावल, नागपुर, झारसुगुड़ा, रांची, आसनसोल के बजाय नए मार्ग भुसावल, इटारसी, न्यू कटनी, आसनसोल होकर चलेगी. इसलिए यात्रा से पहले ट्रेन के शेड्यूल और मार्ग की जानकारी लेना न भूलें.


ये भी पढ़िए-  Bihar Weather: किशनगंज, अररिया और पूर्णिया को मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश