बिहार में 7 IAS अधिकारियों का तबादला, त्रिपुरारी शरण बने बिहार के मुख्य सचिव
Patna News: बिहार में 7 आईएएस अधिकारियों का प्रदेश सरकार ने तबादला किया है. इसके साथ ही प्रदेश में नए मुख्य सचिव की भी नियुक्ति हो गई है.
Patna: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने कोरोना महामारी के बीच प्रदेश के 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. सीनियर आईएएस अफसर त्रिपुरारी शरण को बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया गया है. त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के IAS अफसर हैं.
बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण सिंह के आकस्मिक निधन के बाद यह पद खाली हुआ था. इसके बाद ही महामारी को देखते हुए सरकार ने इस खाली पद पर बना विलंब किए त्रिपुरारी शरण को मुख्य सचिव बनाने का फैसला किया है.
सरकार की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि अगले आदेश तक त्रिपुरारी शरण प्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे. यह अधिसूचना बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है. ज्ञात हो कि इससे पहले त्रिपुरारी शरण अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद बिहार सरकार थे. इसके अलावा भी उन्होंने कई सारे विभाग में अपना योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण फ्लॉप! सियासी गलियारों में वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर सिकी रोटियां
इसके अलावा भी प्रदेश के 7 बड़े आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. आईएएस संजीव कुमार सिन्हा को राजस्व परिषद अध्यक्ष-सह-सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है. अधिकारी वंदना किनी को श्रम संसाधन अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा, उनके पास कला संस्कृत का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह को तिरहुत का कमिश्नर बनाया गया है. प्रेम सिंह मीणा को भागलपुर कमिश्नर बनाया गया है. उनको मुंगेर कमिश्नरी का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है. मनीष कुमार को दरभंगा का कमिश्नर बनाया गया है.