From Reel To Real Crime Scene: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस चर्चित फिल्म के शो के दौरान थिएटर में पकड़े गए गैंगस्टर के खिलाफ 27 मामले दर्ज थे. इनमें से दो हत्या और ड्रग तस्करी के थे.
Trending Photos
Drug Smuggler Caught Watching Pushpa-2: रील से रियल तक यानी फिल्मी सीन को हकीकत में बदलते देखने का बड़ा मामला महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सामने आया है. यहां एक मल्टीप्लेक्स में अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' के शो के दौरान थिएटर से ड्रग तस्कर पकड़ा गया. इस गैंगस्टर के खिलाफ 27 मामले दर्ज थे, जिनमें से दो हत्या और ड्रग तस्करी के थे. पूरे सूबे में वह अपराधी अपनी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था.
नागपुर में एक मल्टीप्लेक्स में लोगों ने रील को रियल होते देखा
दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में एक मल्टीप्लेक्स में देर रात "पुष्पा 2" का शो देख रहे फिल्म प्रेमियों ने एक वास्तविक जीवन की कार्रवाई देखी. नागपुर पुलिस ने सिनेमा हॉल में धावा बोलकर हत्या और ड्रग तस्करी के मामलों में वांटेड एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को आधी रात के तुरंत बाद विशाल मेश्राम नाम के गैंगस्टर की नाटकीय गिरफ्तारी ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए.
10 महीने से फरार था 27 मामले में वांटेड अपराधी विशाल मेश्राम
पचपौली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि खतरनाक अपराधी विशाल मेश्राम 10 महीने से फरार था. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में उसकी दिलचस्पी के बारे में पुलिस को पता चलने के बाद आखिरकार उसका पता लगा लिया गया. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ 27 मामले दर्ज थे, जिनमें से दो हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी के थे. मेश्राम अपनी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था. यहां तक कि उसने पहले भी पुलिस पर हमला किया था.
क्लाइमेक्स के दौरान पुलिस वालों ने हॉल में घुसकर मेश्राम को दबोचा
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर निगरानी का इस्तेमाल करते हुए और एक नए स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में उसकी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए पुलिस टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उसका पीछा करने के बाद, पुलिस ने उसे भागने से रोकने के लिए शहर के मध्य भाग में स्थित सिनेमा हॉल के बाहर वाहन के टायरों की हवा निकाल दी. जब फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान पुलिसकर्मी हॉल में दाखिल हुए, तो मेश्राम फिल्म देखने में मशगूल था.
ये भी पढ़ें - Parliament Scuffle: क्या संसद धक्काकांड में गिरफ्तार हो सकते हैं राहुल गांधी? कानून की किताब देगी जवाब
नागपुर सेंट्रल जेल से नासिक की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा आरोपी
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने विशाल मेश्राम को घेर लिया और उसे विरोध करने का कोई मौका न देते हुए फौरन गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मेश्राम फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है और जल्द ही उसे नासिक की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. तेलुगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" 2021 की तेलुगु फिल्म "पुष्पा: द राइज" का सीक्वल है. इसे 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में डब संस्करणों के साथ रिलीज़ किया गया था.
ये भी पढ़ें - Parliament Scuffle: केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को बताया बाउंसर, हमला कर भाजपा सांसदों को घायल करने का आरोप