Twitter Blue Tick Update: भारत में बीती रात यानी (20 अप्रैल) को ट्विटर ने बड़ा एक्शन लिया है. ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने अपने ऐलान के मुताबिक अब ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है. ब्लू टिक हटाने की प्रक्रिया के तहत देश-दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. बता दें कि जिन लोगों ने ब्लू ट‍िक प्लान के लिए पेमेंट नहीं क‍ी थी, उनके ट्वि‍टर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया हैं. इस लिस्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्विटर अकाउंट भी शामिल है. ब्लू टिक हटाए जाने के बाद से अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अकाउंट भी नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स की लिस्ट में शामिल हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिहार मुख्यमंत्री का भी हटा ब्लू टिक
इस लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित लालू प्रसाद यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी जैसे कई बड़े लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है. 


इन बड़ी हस्तियों के अकाउंट से भी हटा ब्लू टिक
बता दें कि ट्वीटर ने सभी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है. इन लिस्ट में वो अकाउंट शामिल है जो बिना फीस भरे अकाउंट्स चला रहे थे. इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर से लेकर बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार आदि हस्तियों का नाम शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जैसी राजनीतिक हस्तियों के अकाउंट भी शामिल है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में बीजेपी के साथ क्यों आना चाहते हैं छोटे दल? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह