पटना: बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे को लेकर जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में पटना से गया जाने के क्रम में जहानाबाद में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उमेश कुशवाहा ने कहा कि यहां तो सबको आने का अधिकार है. हमलोग किसी को रोकते नहीं है, लेकिन अभी जो देश में तानाशाही का माहौल है और तानाशाही के माहौल में आपातकालीन कि स्थिति है. इसलिए निश्चित तौर पर धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र पर खतरा हैं वहीं एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि यहां सभी धर्म और समाज के लोग रहते है. लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ बिहार सरकार कठोर कार्रवाई करेगी.


जदयू किसी को न ही फंसाती और न ही बचाती है. दरअसल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पटना से गया के निजी कार्यक्रम में जा रहे थे इसी दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के ऊंटा मोड़ और अरवल मोड़ पर उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नयन, दिलीप कुशवाहा के साथ-साथ बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहें.


इनपुट- मुकेश कुमार


ये भी पढ़िए-  आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब, जी. कृष्णैया की पत्नी ने फैसले को दी थी चुनौती