छपरा: छपरा के मशरक में एक अनियंत्रित जाइलो कार दुकान तोड़ते हुए बस्ती में घुस गई. कार ने यहां एक साथ 16 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल और मृतक सभी श्राद्ध में शामिल होने गए थे. घटना लखनपुर गोलंबर के पास करण कुदरिया गोपी टोला गांव की है. मृतक की पहचान जिला सिवान के बाजितपुर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के रूप में हुई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन किया. मृतक अपने रिश्तेदारी में आए हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई लोग गंभीर जख्मी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजापटी कोठी बाजार से गोश्त खरीदकर पानापुर के मुरलीमठ लौट रही जायलो कार श्राद्ध भोज में शामिल लोगों के लिए काल बन गई. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. कार की चपेट में आए कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं मृतक शत्रुघ्न कुमार लकड़ी नबीगंज, सिवान के वाजीतपुर के शव के साथ उग्र बस्ती वाले कार एवम सवार को कब्जे में लेकर मुख्य सड़क राम जानकी पथ पर टायर व पुआल जला विरोध प्रदर्शन करने लगे और आवागमन बाधित कर दिया.


शराब के नशे में थे कार सवार
सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, पुअनि आशुतोष कुमार , सअनि सुमन कुमार के साथ पहुंच कार सवार को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. गंभीर रूप से कई जख्मी लोग सीमावर्ती आस पास के निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे है. जबकि कुंती देवी पति स्व देवनारायण राम, लालपति देवी पति स्व बहादुर राम, लालती देवी पति धुरेंदर राम , दिपमाला कुमारी , अंजली कुमारी पिता हीरा लाल राम , पूजा कुमारी पिता धुरेन्दर राम , निर्मला देवी पति नंदकिशोर राम की चिकित्सा मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराई जा रही है. संवाद प्रेषण तक आवागमन बाधित कर लोग मुख्य सड़क पर जमे हुए है. पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जमे हुए है. ग्रामीणों के अनुसार कार चालक सहित अन्य शराब के नशे में थे.


यह भी पढ़िएः Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानें बिहार में आज का रेट