Patna: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार विकास की राजनीति करती है, न कि विकास में राजनीति. उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री से दरभंगा में प्रस्तावित एम्स के लिए उचित भूमि मुहैया कराने का आह्वान भी किया. मांडविया का यह बयान नीतीश कुमार नीत बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की टिप्पणी के बाद आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक दिन पहले दरभंगा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को लेकर दिए बयान को सफेद झूठ करार दिया था. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने दरभंगा में एम्स को लेकर झूठ बोला, जिसका निर्माण किया जाना अभी बाकी है. वह मुझे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की याद दिलाते हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले पूर्णिया हवाई अड्डे को लेकर वाहवाही लूटी थी, जो अभी तक चालू नहीं हुआ है. शाह ने इसे सरकार की उपलब्धियों में से एक बताया था.  तेजस्वी ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में एम्स बनाने की पहल की और उचित स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक जमीन दी, लेकिन केंद्र ने इसे यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उक्त जमीन एम्स के लिए उचित नहीं है. 


 



उपमुख्यमंत्री के आरोप पर मांडविया ने कहा, मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती, बल्कि विकास की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा स्पष्ट है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 सितंबर 2020 को दरभंगा में एम्स बनाने की मंजूरी दी और बिहार सरकार ने नवंबर 2021 को पहली बार जमीन दी. मांडविया ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, इसके बाद आप जानते हैं कि सरकार ने राजनीति करते हुए 30 अप्रैल 2023 को उक्त जमीन बदल दी. मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने जमीन का नियमों के तहत निरीक्षण किया. उन्होंने पत्र की प्रति साझा करते हुए कहा कि 26 मई 2023 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को सूचित किया कि जो दूसरी जमीन दी गई है, वह एम्स के निर्माण के लिए उचित नहीं है. 


मांडविया ने सवाल किया, आप बताएं कि जमीन क्यों बदली गई, किसके हित में यह बदलाव किया गया? उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, आपके अपने विधायक ने बिहार विधानसभा में एम्स के लिए जमीन अनुपयुक्त होने को लेकर क्या कहा है? राजनीति से बाहर आएं और तत्काल एम्स के निर्माण के लिए उचित जमीन मुहैया कराएं. हम बिहार में एम्स के निर्माण के लिए तैयार हैं. मोदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायती राज परिषद को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए एम्स, दरभंगा के बारे में बात की थी. 


(इनपुट भाषा के साथ)