Patna: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के दिल्ली जाने और विपक्षी एकता को एकजुट करने की मुहिम को लेकर बयान देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि गांव में एक कहावत प्रचलित है खुद की तो शादी नहीं हो रही और चले हैं सूरदास की बरतुहारी करने.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कभी पूरी नहीं होगी मनसा' 


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने बूते तो वो एक बार भी मुख्यमंत्री आज तक बन नहीं पाएं हैंऔर अब प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न देख रहे हैं. उनकी मनसा कभी पूरी नहीं हो पाएगी. 


'वो देश के गृह मंत्री हैं"


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल के दौरे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि वे देश के गृह मंत्री हैं. वो कश्मीर से कन्याकुमारी को एक करने में जुटे हैं. उन्होंने धारा 370 हटा कर इसे साबित भी किया है. वो सीमांचल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वो देश में कहीं भी आ जा सकते हैं. अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं, लेकिन जब वे बिहार आते हैं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है. विपक्ष के लोग कहते हैं कि वो वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर सीमांचल का दौरा कर रहे हैं,  लेकिन अगर वो वोटों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं तो जेडीयू और आरजेडी के लोग क्या कर रहे हैं?


उन्होंने आगे कहा कि सीमांचल के पांच सौ से ज्यादा मदरसों में मजहबी छुट्टी देकर तुष्टीकरण की राजनीति और वोटों का ध्रुवीकरण कौन कर रहा है? पीएफआई को बढ़ावा देकर वोटों का ध्रुवीकरण कौन कर रहा है? यह सब जानते हैं.  ये लोग खुद वोटों के ध्रुवीकरण में लगे हैं और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और आरोप बीजेपी पर लगाते हैं.


(इनपुट:रजनीश)