यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार के रिश्तेदार का पटना से अपहरण, बिहार पुलिस के निशाने पर अतीक अहमद गैंग
Bihar Police: चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद कुख्यात अतीक अहमद गैंग अब उत्तर प्रदेश के साथ साथ बिहार पुलिस के भी निशाने पर है.
पटना:Bihar Police: चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद कुख्यात अतीक अहमद गैंग अब उत्तर प्रदेश के साथ साथ बिहार पुलिस के भी निशाने पर है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अतीक अहमद गैंग ने ही पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसी) में फार्मा विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट (एचओडी) और एग्जामिनेशन कंट्रोलर डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ संजय कुमार का अपहरण किया है. बता दें कि डॉ संजय बुधवार शाम करीब सात बजे पटना से मुजफ्फरपुर जाने के लिये निकले थे. लेकिन करीब 50 से अधिक घंटे बाद भी पुलिस के पास उनको लेकर कोई सुराग नहीं है. डॉ संजय रिश्ते में प्रशांत कुमार के साढू और सीनियर आइएएस डिंपल वर्मा के बहनोई लगते हैं.
पुलिस के निशाने पर अतीक अहमद गैंग
बिहार पुलिस को इस बात का शक है कि अतीक अहमद यूपी के एडीजी पर दवाब बनाने के लिये इस वारदात में शामिल हो सकता है. बता दें कि अतीक अहमद का नाम बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में सामने आया है. जिसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में इस गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने एक शूटर को मार गिराया है.
पुलिस का ध्यान का भटकाने के लिए अपहरण
वहीं अन्य आरोपियों पर ईनाम घोषित कर सभी की तलाश जारी है. इसके अलावा आरोपियों के घरों को भी ढहाने का काम जारी है.बिहार पुलिस के आला पदाधिकारी ने इस मामले में बताया कि जिस तेजी से यूपी पुलिस माफिया पर कार्रवाई कर रही है इससे बचने के लिये वो ऐसा कर सकता है. डॉ संजय कुमार के अपहरण के बाद एडीजी प्रशांत का पूरा ध्यान उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई करने से अधिक अपने रिश्तेदार को सुरक्षित करने में हो जाएगा जायेगा.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता को 4 साल बाद मिला इंसाफ, न्यायालय ने इतने सालों की सश्रम सजा सुनाई