UP Board Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड का टाइमटेबल हुआ जारी, यहां जानें कब से शुरू हो रहे एग्जाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 2023 की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इस बार बोर्ड एग्जाम 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो जाएंगे. सोमवार को देर रात उच्च शिक्षा मंत्री गुलाबी देवी ने एग्जाम की डेट का ऐलान किया है.
Patna: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 2023 की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इस बार बोर्ड एग्जाम 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो जाएंगे. सोमवार को देर रात उच्च शिक्षा मंत्री गुलाबी देवी ने एग्जाम की डेट का ऐलान किया है. उन्होंने छात्रों को एग्जाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. गौरतलब है कि हाईस्कूल के एग्जाम 3 मार्च और इंटरमीडिएट के एग्जाम 4 मार्च को होंगे.
जानें कैसे होंगे एग्जाम
एग्जाम को लेकर जारी किये गए नोटिस के अनुसार इस बार एग्जाम दो पालियों में होंगे. सुबह 8 से 11.15 बजे तक एग्जाम होगा. इसके अलावा दोपहर में एग्जाम 2 से शाम 5.15 बजे के बीच होगा. यूपी बोर्ड डेट शीट 2023 आज वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दी जाएगी. इस बार यूपी 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम 2023 में 55 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. इस बार यूपी माध्यमिक या मैट्रिक और यूपी इंटर या यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षाएं एक साथ शुरू हो रही हैं.
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड इंटर के अधिकतर एग्जाम दोपहर की पाली में होते हैं. पूरी और आधिकारिक डेट शीट upmsp.edu.in पर जारी होगी. छात्रों एक बार यूपी 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी होने के बाद upmsp.edu.in पर डेट शीट जरुर देख लें.