`जिसके खिलाफ लड़ाई लड़कर सीएम बने, उसी को सत्ता सौंपने पर तुले नीतीश कुमार`, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला
Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि `नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि जब वह मुख्यमंत्री हैं तब उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, जब सीएम नहीं रहेंगे तो उनके साथ और कार्यकताओं के साथ क्या होगा?`
पटनाः Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा जदयू से अलग होकर अपनी राजनीतिक यात्रा पर हैं. उन्होंने विरासत बचाओ नमन यात्रा शुरू की है. बुधवार को यात्रा का दूसरा दिन रहा, इस दौरान कुशवाहा मोतिहारी पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला, साथ ही उन्होंने सीएम के लिए चिंता भी जताई. कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी सीएम नीतीश के साथ दुर्व्यवहार कर रही है और वह उसे मुख्यमंत्री होते हुए भी सह रहे हैं.
सीएम हैं तो ऐसा बर्ताव
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि जब वह मुख्यमंत्री हैं तब उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, जब सीएम नहीं रहेंगे तो उनके साथ और कार्यकताओं के साथ क्या होगा?' उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में मुख्यमंत्री के समर्थक और उनके चाहने वाले ऐसे लोग जिन्होंने नीतीश कुमार को बनाया उन लोगों के साथ आने वाले समय में आरजेडी के लोग क्या बर्ताव करेंगे यह नीतीश कुमार को सोचना चाहिए.'
किसके साथ जाएंगे, इस पर अभी फैसला नहीं
अपनी बात कहते हुए कुशवाहा यहां नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 2005 के पहले का जो बिहार था जिसके खिलाफ आम जनता ने अभियान चलाकर नीतीश कुमार को सीएम बनाया उसे वह फिर उसी हाथ में सौंपने की बात कर रहे हैं. उनका ऐसा फैसला चिंताजनक है. हम लोगों ने संकल्प लिया है कि किसी भी हाल में बिहार को पुरानी स्थिति में नहीं पहुंचने देंगे. यही वजह है कि हमारे साथियों ने मिलकर नई पार्टी का गठन किया है. इसी पार्टी के बैनर तले हमलोग विरासत बचाओ यात्रा पर निकले हैं. हालांकि कुशवाहा किस दल के साथ जाएंगे, इस सवाल पर कहा कि अभी निर्णय नहीं हुआ है.