Sarkari Naukri 2022: बिजली विभाग ने नौकरी हासिल करने का मौका, निकली वैकेंसी, ऐसे करे अप्लाई
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, UPPCL ने ग्रुप सी के अंतर्गत कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UPPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, UPPCL ने ग्रुप सी के अंतर्गत कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो रही है. उम्मीदवार 31 अगस्त 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 3 पद भरे जाएंगे,जिसमें एक पद अनारक्षित है. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद हैं.
UPPCL Recruitment 2022 योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिये. इसके अलावा कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति होना जरूरी है.
UPPCL Recruitment 2022 सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत ₹27200 से लेकर ₹86100 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.
UPPCL Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो भागों में होगी. पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित सवाल किये जाएंगे. जबकि दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन, तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी से संभावित सवाल पूछे जाएंगे.
आयुसीमा
इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.