Jobs 2022: युवाओं के पास UPSSSC में नौकरी हासिल करने का मौका, इतनी होगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई
UPSSSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission, UPSSSC) ने कुछ पदों पर आवेदन मांगे हैं.
UPSSSC Recruitment 2022: UPSSSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission, UPSSSC) ने कुछ पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया अगले महीने की तीन तारीख से शुरू हो जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन 3 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. उम्मीदवार 24 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
जानें योग्यता और आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सोशल साइंस, सोशल वर्क या गोम साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों का पीटीआई एग्जाम भी पास होना जरूरी है. 21 से 40 वर्ष के उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस जमा कराने होंगे.
जानें कितनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों को शुरुआत में ग्रेड बी 2800 पे मैट्रिक्स 5 के तहत रु. 5200-20200 रुपये मिलेंगे. इसमें उम्मीदवारों का चयन एग्जाम के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन को लेकर जल्द ही जानकारी शेयर की जाएगी.
पदों की संख्या
सामान्य -1079
ईडब्ल्यूएस – 269
ओबीसी – 727
अनुसूचित जाति – 565
एसटी – 53