Red thread on Money Plant: मनी प्लांट में बांधे लाल धागा, हो जाएंगें रातों रात मालामाल, जानिए क्या है इसके नियम
Red thread on Money Plant: वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट के पौधे को लगाने से आर्थिक तंगी की समस्या नहीं होती है.Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Red thread on Money Plant: मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसको अक्सर लोग अपने घर और ऑफिस में लगाते हैं. मनी प्लांट को लगाने से न केवल घर की शोभा बढ़ती है बल्कि इसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि भी आती है. इस पौधे की खास बात यह है कि इसकी ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है. इसे हम किसी भी बोतल या गमले में लगा सकते हैं. कई लोग तो घर में इसे आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि घरों में मनी प्लांट का पौधा लगाने से आर्थिक लाभ होता है. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कई टिप्स बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि मनी प्लांट में लाल धागा बांधने से जुड़े नियम.
क्यों बांधे मनी प्लांट में लाल धागा: वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे में लाल धागे को बांधने से आर्थिक तंगी नहीं आती है साथ ही घर में नकारात्मकता नहीं आती है. अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है और आप तरक्की पाना चाहते हैं तो शुक्रवार को मनी प्लांट में लाल रंग के धागे को बांधना शुभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Benefits of honey: रोजाना लगाएं शहद चमक जाएगी त्वचा, जान लीजिए इसके अन्य फायदें
लाल धागा बांधने के नियम: वास्तु के अनुसार मनी प्लांट में लाल धागे को बांधने के दौरान कुछ ऐसे नियम है जिसे पालन करने से शुभ संकेत मिलते हैं. लाल धागे को शुक्रवार के दिन बांधें और इसे बांधने से पहले सुबह स्नान करके मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. इसके बाद मनी प्लांट में लाल धागे को बांधें.
Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.