Vastu Tips: अक्सर लोग अपने घरों में पशु पक्षी का पालन करते हैं. जिसमें से कुछ लोग कुत्ता, बिल्ली खरगोश जैसे पशुओं को पालते हैं. वहीं लोग तोते पालना भी बहुत पसंद करते हैं. वहीं, वास्तु शास्त्र में इसके संबंध में कई बातों के बारे में बताया गया है, कि तोता पालना शुभ होता है या फिर अशुभ होता है. जैसा कि घर में रखी हर चीज का असर आपके जीवन पर पड़ता है., उसी प्रकार पशु या फिर पक्षी पालने से भी आपके जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आइये जानते हैं वास्तु के अनुसार तोता पालना शुभ होता है या फिर अशुभ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-वास्तु शास्त्र के अनुसार तोता पालना बहुत शुभ होता है. घर में तोता पालने से दुख और कई परेशानियां समाप्त होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के घरों में तोते पाले जाते हैं, उन्हें तोते के रखरखाव का विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि इससे कई सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.


-वास्तु के अनुसार तोते के पालन से घर के लोगों की बीमारी की समस्या भी समाप्त हो जाती है. वहीं, जिन घरों में तोते का पालन किया जाता है.ऐसे घर के लोगों की नकारात्मक सोच भी समाप्त होती है.  


-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तोता रखने से दरिद्रता भी समाप्त होती है. साथ ही घर में सुख समृद्धि के शुभ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं. 


-वास्तु शास्त्र के तोते का पालन करने से परिवार के लोगों के बीच मधुरता आती है. साथ ही पति पत्नी के रिश्ते में भी मिठास आती है. इससे घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है. 


-इसके अलावा तोते का पालन करने से शिक्षा और पढ़ाई में भी अच्छे परिणाम मिलते हैं. 


-वास्तु शास्त्र के अनुसार तोते के साथ प्रेम भाव का व्यवहार करने से घर के लोगों की आयु पर भी असर पड़ता है. इससे आपकी आयु लंबी होती है. इसके अलावा तोता घर के लोगों के लिए भाग्यशाली माना जाता है. 


-वहीं, तोते की तस्वीर लगाना भी शुभ माना जाता है. घर में,ऑफिस में या फिर दुकान में तोते की तस्वीर लगाने से कामों में सफलता मिलती है. 


ये भी पढ़िये: Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का कहरे जारी, बांका में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंचा