Vastu Tips: घर के लिए बेहद लाभकारी ये 6 पौधे, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, दूर होगी दरिद्रता
वास्तु शास्त्र में घर की हर चीज़ का बड़ा महत्व हैं. वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को भी चमत्कारी बताया है और कहा है कि घर में कुछ पौधों को लगाने से बहुत ज्यादा हैं. कुछ पौधे ऐसे हैं, जिन्हें लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी होते हैं.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर की हर चीज़ का बड़ा महत्व हैं. वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को भी चमत्कारी बताया है और कहा है कि घर में कुछ पौधों को लगाने से बहुत ज्यादा हैं. कुछ पौधे ऐसे हैं, जिन्हें लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी होते हैं. जिनके फूल अर्पित करने से घर में लक्ष्मी का स्थाई वास हो जाता है. ऐसे में आप भी अपने घर में इन्ही पौधों को लगाना चाहिए. तो आइये जानते हैं ऐसे पौधों के बारें में:
तुलसी
तुलसी के पौधों को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है. इस पौधे के घर में होने से हवा भी शुद्ध होती हैं और ये हवा से जहरीले केमिकल्स को अवशोषित कर लेती हैं. इस पौधें को लगाने से घर में नेगेटिव एनर्जी को रोकने में मदद मिलती हैं और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है.
लक्ष्मणा का पैधा
इसे बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता हैं कि ये मां लक्ष्मी को बहुत ज्यादा पसंद हैं. ये पौधा धन को अपनी ओर खींचता है. माना जा है कि जिस भी घर में इसका पौधा होता हैं, वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है और घर में सुख शांति बनी रहती हैं.
अश्वगंधा
ये एक लोकप्रिय औषधि है. वास्तु शास्त्र में कहा या है कि अश्वगंधा का पेड़ घर में लगाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. ऐसे में अगर आपके घर में ये नहीं है तो इसे तुरंत लगाएं.
हरसिंगार
इसे पारिजात के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में ये पौधा होता है, वहां हमेशा सुख-शांति बनी रहती है. इसके फूलों में तनाव दूर होता है.
सफेद आक
भगवान गणेश का सफेद आक में वास होता है. अगर विधि-विधान से इसकी पूजा की जाए तो ये लाभकारी सिद्ध होता है. इसे घर में लगाने से सुख-शांति और समृद्धि रहती है. इस पौधे को भी घर में जरुर लगाना चाहिये.
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी.'