Fetish Barbie: बार्बी जैसा दिखने का सपना पूरा करने के लिए 30 साल की फेटिश बार्बी ने कई सर्जरी करवाईं, जिन पर उन्होंने लाखों रुपये खर्च किए. बोटोक्स और फिलर्स से उनके होंठ अब पहले से कहीं ज्यादा बड़े हो गए हैं. उनका दावा है कि वह अब दुनिया की सबसे खूबसूरत दिखती हैं.
Trending Photos
Fetish Barbie: दुनिया में खूबसूरती की परिभाषा हर किसी के लिए अलग होती है, लेकिन इसे पाने का जुनून कुछ लोगों को हदें पार करने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी खूबसूरती को लेकर ऐसा कदम उठाया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
यह मामला ऑस्ट्रिया की OnlyFans मॉडल 'फेटिश बार्बी' का है, जिन्होंने खुद को बार्बी डॉल जैसा दिखाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए. उनके इस जुनून ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है, और उनकी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: संकरी पहाड़ी पर ड्राइविंग का चमत्कार, शख्स ने वहां मोड़ी कार जहां दो लोग भी मुश्किल से चल सकें!
अनोका लुक, लाखों की सर्जरी
30 साल की फेटिश बार्बी ने खुद को बार्बी डॉल जैसा बनाने के लिए अब तक £50,000 (करीब 53 लाख रुपये) से ज्यादा खर्च किए हैं. उन्होंने यह सफर 18 साल की उम्र में शुरू किया था, और तब से अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर तब से लेकर अब तक, फेटिश बार्बी ने बोटोक्स और फिलर्स की मदद से अपने लुक को पूरी तरह बदल दिया है. उनके भरे हुए होंठ, उभरे हुए गाल, और झुर्रियों से मुक्त माथा अब उन्हें बार्बी डॉल जैसा दिखाते हैं. इस बदलाव ने उन्हें न केवल पहचान दिलाई, बल्कि उन्हें कई प्रशंसकों का ध्यान भी आकर्षित किया है.
आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता, फेटिश बार्बी
हाल ही में फेटिश बार्बी ने YouTube चैनल Truly को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार और दोस्तों को उनकी बढ़ती सर्जरी को लेकर गहरी चिंता है. हालांकि, बार्बी का कहना है कि उन्हें दूसरों की आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका मानना है कि यह उनकी अपनी पसंद और खुशी का हिस्सा है. बार्बी ने यह भी कहा कि वह अपने बार्बी लुक को और निखारने के लिए सर्जरी कराती रहेंगी.
सर्जरी हिस्सा बन चुका है
फेटिश बार्बी का कहना है कि उनका लक्ष्य पूरी तरह से डॉल-लाइक अपीयरेंस पाना है, जिसमें भरे हुए होंठ, घने बड़े बाल, और पूरी तरह से पॉलिश किए हुए नाखून शामिल हैं. उन्होंने कहा, "यह लुक मेरे व्यक्तित्व को दर्शाता है और मुझे आत्मविश्वास महसूस कराता है." बार्बी का मानना है कि यह उनकी पहचान का हिस्सा बन चुका है और वह इसे और परफेक्ट बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में शादी का अनोखा अंदाज: दूल्हे के पिता ने बहू के घर पर की नोटों की बरसात, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा
वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बोटोक्स और फिलर्स का ज्यादा सेवन स्वास्थ्य पर गंभीर समस्या हो सकती है. इन सर्जरी से मानसिक तनाव भी हो सकता है.
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे हैं कमेंट
बार्बी का यह अनोखा लुक और बार्बी डॅाल बनने का जुनून अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. जहा उनके लुक पर कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग नराजगी जता रहे है. लोग उन्हें सर्जरी की सनक कह रह हैं.