Viral Video: करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करा रहा था शख्स, पत्नी ने देखते ही उठाया हाथ...
Viral Video: करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका को शॉपिंग करा रहा था. वहीं पत्नी ने पीछा करते हुए पति को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी और उसकी इज्जत तार-तार कर दी.
Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है, इस पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा भी को नहीं लगा सकता है. ऐसा ही कुछ कल करवा चौथ पर भी हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, बात है गाजियाबाद की. जहां एक पति करवा चौथ पर अपनी पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड को तुराब नगर (Turab Nagar) में शॉपिंग करा रहा था. उस दिन एक ऐसा इत्तेफाक हो गया कि उसकी पत्नी भी उसी बाजार में शॉपिंग करने पहुंच गई. उसने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर होना क्या था इसका अंदाजा तो आज खुद ही लगा सकते है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इसके बाद पत्नी ने करवा चौथ के दिन अपने पतिदेव को बीच बाजार में जमकर धोया और उसकी इज्जत तार-तार हो गई. जब बाजार में हंगामा बढ़ा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिए.
केवल 45 सेकेंड का क्लिप वायरल
यह वीडियो क्लिप 45 सेकेंड का है. इसमें पत्नी को पति और उसकी गर्लफ्रेंड को पीटते हुए देखा जा सकता है. वायरल हो रही वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि 'ये रिस्क आज ही लेना जरूरी था क्या'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'बहन छोड़ना मत पूरा दम लगा कर'. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'भाई इतनी हिम्मत कहां से लाते हो.' कई यूजर का कहना है कि 'भाई करवा चौथ पर ही तुझे ऐसा करना था. आज तो अपनी पत्नी को खुशी दे देता.'
पत्नी और गर्लफ्रेंड ने की युवक की जमकर पिटाई
अगर वीडियो देखा जाएं तो आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. पत्नी और गर्लफ्रेंड ने युवक की जमकर पिटाई की है. आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने उनके साथ झगड़ा किया और हाथापाई की. जिसके बाद प्रीति ने दोनों की चप्पल उतारकर पिटाई कर दी और कहा कि अभी करवा चौथ का चांद दिखाती हूं. घटना के दौरान दुकानदारों और बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं व लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को भेजा जेल
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि तुराब नगर मार्केट में पति, पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच में हंगामा हो रहा था. इन दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है और हंगामा बढ़ते देख दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर पुलिस पहुंची है.
यह भी पढ़ें- XXX Case: SC ने वेब सीरीज 'XXX' पर एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रहीं