Bihar Weather: बिहार में आज के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवाओं की वजह से मौसम सामान्य बना रहेगा. इस समय बंगाल की खाड़ी के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है और ट्रफ रेखा उत्तर बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे बिहार के कुछ जिलों में मौसम खराब हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के 7 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार शेखपुरा, भोजपुर, लखीसराय, अरवल, बक्सर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में मौसम विभाग ने बारिश और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.


पिछले 24 घंटों का मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश पूर्णिया जिले के बरहार कोठी में 80.4 मिमी दर्ज की गई. राजधानी पटना सहित 13 जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सीतामढ़ी के पुपरी में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना और इसके आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही और दिनभर मौसम बदलता रहा.


मुख्य स्थानों पर दर्ज हुई बारिश
भागलपुर के पीरपैती में 76.2 मिमी, मधेपुरा के पुरैनी में 65.8 मिमी, पूर्णिया के भवानीपुर में 58.0 मिमी, सिवान के रघुनाथपुर में 52.2 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 51.6 मिमी, गया के गुरुआ में 50.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 41.6 मिमी, औरंगाबाद के रफीगंज में 28.4 मिमी, और पटना के अथमलगोला में 24.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ि-  Diwali 2024 kab hai: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब मनाएं दिवाली? आचार्य मदन मोहन से जानें सही तिथि