पटनाः Hariyali Teej 2022: मानसून में मेकअप करना थोड़ा मुश्किल काम होता है. इस मौसम में मेकअप बहुत सोच समझ कर करने की जरूरत होती है. खासतौर पर टीन ऐज की लड़कियों की त्वचा और ऑयली हो जाती है. आज हरियाली तीज भी है. तीज का त्यौहार किसी भी शादीशुदा महिला के लिए बहुत खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सजती-संवरती हैं. लेकिन मानसून में मेकअप पानी की तरह बह जाता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है वाटरप्रूफ मेकअप के कुछ टिप्स. जिससे आज आप अपने मेकअप को अच्छें से कर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि हरियाली तीज के दिन गौरी-शंकर का पूजन किया जाता है. यह व्रत हस्त नक्षत्र में होता है और इसे विवाहित ही नहीं कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं. अखंड सौभाग्य के लिए ये व्रत बेहद खास होता है. हरियाली तीज निर्जला व्रत होता है और ये कठिन व्रत में शुमार है. वहीं अविवाहित लड़कियों द्वारा मनचाहा वर (पति) पाने के लिए हरियाली तीज का व्रत किया जाता है. 


ऐसे करें पहली तीज पर मेकअप 
- सबसे पहले मेकअप करने से पहले अपने चहरे पर बर्फ मल लें. 
- फिर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का चुनाव करें. साथ ही एक्सफोलिएशन और टोनिंग के बाद सबसे पहले मॉइश्चराइजर को लगाएं 
- इसके ऊपर प्राइमर और फिर फाउंडेशन अप्लाई करें.
- वहीं चेहरे पर फाउंडेशन का प्रयोग करते समय उंगलियों का इस्तेमाल न करें. 
- फाउंडेशन को ब्रश से अपने चेहरे पर लगांए, क्योंकि ब्रश उसे चेहरे पर अच्छी तरह फिक्स करने करने मदद करता है.  
- आंखों को काजल और आईलाइनर की मदद से बड़ा बनाएं. 
- आईशैडो भी लगाए तो लाइट शेड को ही चुनें. इसके साथ लिपस्टिक के हल्के कलर को चुनें. 


यह भी पढ़े- Avocado Benefits: एवोकाडो से स्किन और बालों को मिलेगा फायदा, ऐसे करें इस्तेमाल