Bihar News: `रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम`, गाने के बाद बिहार में उस दिन गायिका के साथ क्या हुआ था?
Bihar News: भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका देवी ने आज इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है और बताया है कि आखिर उस दिन क्या हुआ था. गायिका देवी ने बताया कि उस दिन मैं एक ऐसा भजन गा रही थी जो कि महात्मा गांधी का प्रिय भजन है. उस वक्त मंच पर कई बड़ें-बड़ें नेता मौजूद थे.
पटनाः राजधानी पटना के बापू सभागार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जाने के मौके पर भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका देवी अपनी प्रस्तुति दे रही थी. गायिका देवी ने इस दौरान रघुपति राघव राजा राम गीत गाना शुरू किया. इस गाने में जैसे ही ईश्वर अल्लाह तेरो नाम वाले लाइन को देवी ने गाया को बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और कार्यक्रम में अड़ंगा डालने की कोशिश की. इस दौरान गायिका को स्टेज पर माफी भी मांगनी पड़ी थी.
भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका देवी ने आज इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है और बताया है कि आखिर उस दिन क्या हुआ था. गायिका देवी ने बताया कि उस दिन मैं एक ऐसा भजन गा रही थी जो कि महात्मा गांधी का प्रिय भजन है. उस वक्त मंच पर कई बड़ें-बड़ें नेता मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे जिन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था. कुछ लोगों ने हल्ला किया था. हालांकि उस वक्त नहीं पता था कि वो लोग कौन थे लेकिन अब पता चल गया है.
यह भी पढ़ें- ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम... गांधी जी के भजन पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, गायिका को मांगनी पड़ी माफी
गायिका देवी ने आगे बताया कि वो लोग हिंदू पुत्र संगठन है उसके अध्यक्ष नागे सम्राथ. इन लोगों का ग्रुप था इन लोगों ने ही शोर मचाना शुरू किया था. जब ये लाइन आई थी कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम. इस पर उन्होंने काफी शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके बाद मंच पर बैठे सभी नेताओं को भी समझ नहीं आया कि किस तरह से पब्लिक को हैंडल किया जाए. उसके बाद कुछ लोग मेरे पास आए और बोले कि आप सॉरी बोल दीजिए शायद उससे पब्लिक थोड़ा शांत हो जाए. फिर मुझे भी लगा था क्योंकि पब्लिक उग्र हो रही थी मुझे इस बात का भय लगा कि इस प्रोग्राम में तोड़-फोड़ शुरू हो जाए या मारपीट हो जाए.
अश्विनी चौबे ने मुझे एक सम्मान के लिए वहां बुलाया था जो मुझे उन्होंने ये भजन गाने से पहले दिया था. मैं नहीं चाह रही थी कि इन प्रोग्राम का स्वरूप ज्यादा बिगड़े इसलिए मैने अपनी तरफ से सॉरी भी बोला और मेरा सॉरी बोलने का उद्देश्य इतना ही था कि जो हंगामा है वो शांत हो जाए लेकिन उस वक्त इतने बड़े दिग्गज नेता वहां मौजूद थे उनकी उपस्थिति में इस तरह की हरकत कुछ लोगों ने की है तो इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं गायिका ने आगे कहा कि इस भजन के लिए मैंने सॉरी नहीं बोला मैंने सॉरी सिर्फ इसलिए बोला क्योंकि पागलों का झुंड मेरे सामने था. वहां पर काफी उम्रदराज लोग वहां थे उनका भी मानना था कि शायद सॉरी बोलने से कुछ मामला ठंडा पड़ जाए.
उस दिन की घटना के बाद मुझे कुछ धमकी भी आई. कुछ लोगों ने कहा कि देवी तुम सुधर जाओ नहीं तो गांधी जी जहां पहुंच गए है तुम भी वहां पहुंच जाओगी. ये पूरे देश के लिए काफी शर्मनाक बात है कि एक गायिका जो अच्छा गाना गा रही है और एक महिला का भी आप लोग असम्मान कर रहे है और महात्मा गांधी जी का भी अपमान कर रहे है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर ऐसी घटना होना बहुत शर्मनाक बात है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!