ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम... गांधी जी के भजन पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, गायिका को मांगनी पड़ी माफी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2575598

ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम... गांधी जी के भजन पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, गायिका को मांगनी पड़ी माफी

Bihar BJP: बिहार बीजेपी द्वारा पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जमकर हंगामा देखने को मिला. जिसके चलते गायिका को माफी भी मांगनी पड़ी.

बिहार की राजनीति

पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका देवी अपनी प्रस्तुति दे रही थी. गायिका देवी ने इस दौरान रघुपति राघव राजा राम गीत गाना शुरू किया. इस गाने में जैसे ही ईश्वर अल्लाह तेरो नाम वाले लाइन को देवी ने गाया को बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और कार्यक्रम में अड़ंगा डालने की कोशिश की. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्टेज पर यह गीत नहीं गाया जाए. जिसके बाद कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ.

वहीं कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्वनी चौबे और उनके पुत्र शाश्वत चौबे को मोर्चा संभालना संभालते हुए मंच से पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाने की पूरी कोशिश की. बाद में भोजपुरी गायिका देवी को मंच से माफी मांगना भी पड़ा. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि हमें किसी को परेशान के करने के लिए यह गीत नहीं गया है. यदि किसी को कष्ट हुआ है उसके लिए हम माफी मांगते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में 101 DSP का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना

बाद में गायिका देवी इस गीत के बदले दूसरा भजन गाने लगी, लेकिन जिस तरह का माहौल बना था. इस दौरान बापू सभागार में अफरा तफरा का माहौल बन गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मानना था कि अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती शताब्दी समारोह कार्यक्रम में यह गीत नहीं होनी चाहिए थी. अब इसको लेकर बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई है. हालांकि बीजेपी के कार्यक्रम में हुए हंगामे पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी को घेरा है. सोशल साइट पर लालू प्रसाद यादव ने लिखा कि पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया. भजन से ओछी समझ के लोगों की भावनाएं आहत हो गई. जिसके चलते भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी.

इनपुट- निषेद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news