Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पौधे लगाने की दिशा बहुत महत्वपूर्ण होती है. सही दिशा में पौधे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. पौधे लगाने से न सिर्फ हरियाली बढ़ती है, बल्कि आसपास का माहौल भी ताजगी भरा और शांतिपूर्ण रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार्य मदन मोहन के अनुसार पौधे लगाने की सही दिशा उत्तर और पूर्व मानी गई है. इन दिशाओं में पौधे लगाने से घर में पॉजिटिव ऊर्जा बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वहीं, दक्षिण और पश्चिम दिशा में पौधे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा फैल सकती है, इसलिए इन दिशाओं में पौधे लगाने से बचना चाहिए.


इसके अलावा उत्तर-पूर्व दिशा में छोटे पौधे जैसे तुलसी, केला, लिली, गेंदा, आंवला, पुदीना आदि लगाना शुभ माना जाता है. इससे उगते सूर्य की किरणें घर में प्रवेश करती हैं, जो परिवार के स्वास्थ्य और आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने में सहायक होती हैं. नीले रंग के फूल वाले पौधे भी उत्तर दिशा में लगाने से जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है.


साथ ही दक्षिण-पश्चिम दिशा में गुलाब, मोगरा और चमेली के पौधे लगाना शुभ होता है. ऐसा करने से जीवन में तरक्की के नए अवसर प्राप्त होते हैं और घर में खुशहाली बनी रहती है. यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले किसी वास्तु विशेषज्ञ से सलाह लेना आवश्यक है.


ये भी पढ़िए-  करवा चौथ पर चांद के दर्शन में दीया का उपयोग क्यों? जानें रहस्यमय परंपरा