पटना: Caste Based Census: जातिगत जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद इस मुद्दे पर बिहार सरकार का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ गया है. लिहाजा सत्ता पर बैठे राजद और जदयू दोनों ही खेमों में खुशी की लहर है. इस फैसले को लेकर दोनों ओर के नेता पहले ही अपनी जीत बता चुके हैं तो वहीं इस मामले पर अब डिप्टी सीएम तेजस्वी ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना के मामले पर केंद्र सरकार को बिहार सरकार से सीख लेनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर से सोचे केंद्र सरकार: तेजस्वी यादव
असल में, जातिगत आधारित जनगणना (Caste Based Census) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को सुनवाई से इनकार कर दिया है.बिहार में जातिगत जनगणना करवा रही नीतीश सरकार इस फैसले को अपनी जीत बता रही है.इस फैसले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को कहा कि यह बिहार सरकार की जीत है. उन्होंने कहा कि 'इस फैसले के बाद केंद्र की मोदी सरकार (Narendra Modi) की नींद टूटे और पूरे देश में केंद्र सरकार को जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए. इस पर केंद्र सरकार को फिर से सोचना चाहिए.'


पहले चरण में काम पूरा
डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि'यह सिर्फ जाति आधारित जनगणना नहीं है. इससे लोगों की आर्थिक स्थिति का पता चल सकेगा. बिहार में इसके लिए पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. इस पहले चरण में बिहार में मकानों की संख्या का पता चला है.इसके बाद दूसरे चरण में पूरा कार्य कर लिया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि 'लगभग चार से पांच महीनें में जाति आधारित जनगणना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.वहीं, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह सबके हित में है.'