पति ने कर ली दूसरी शादी, ससुराल में धरने पर बैठ पहली पत्नी मांग रही न्याय
पहली पीड़ित पत्नी की बात मानें तो 2020 से ही सिरफिरा आशिक इग्नोर करने लगा. उसके बाद दूसरी शादी की जानकारी पहली पत्नी को दी. जिसके बाद पत्नी ने विरोध करना चालू कर दिया.
पटना : पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव में जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दिल्ली में अपने गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. जब गर्लफ्रेंड से शादी की जानकारी पहली पत्नी को पता चला तो उसने इसका विरोध कर दिया. हालांकि पहली शादी 2015 में ही बहुत धूमधाम सरसहमति से हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ थी. पहली पत्नी अंजली देवी से दो बच्चे है. पहली बच्ची माही है जो 6 वर्ष की है और दूसरा बच्चा टुकटुक 3 वर्ष का है.
दो बच्चों के साथ घर से बेघर हो गई अंजली देवी
बता दें कि पहली पीड़ित पत्नी की बात मानें तो 2020 से ही सिरफिरा आशिक इग्नोर करने लगा. उसके बाद दूसरी शादी की जानकारी पहली पत्नी को दी. जिसके बाद पत्नी ने विरोध करना चालू कर दिया. इसके बाद सिरफिरा आशिक ने बोला कि अपने मायके चली जाओ और वहीं रहना तुम्हारा खर्चा पानी वही भेजेंगे. जब पीड़ित महिला अपने ससुराल धनौती गांव पहुंची तो उसको धमकी देते हुए घर वाले ने ढाका मारकर बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला अपनी आप बीती कहानी पानापुर थाने में जाकर सुनाई और लिखित शिकायत की. जिसके बाद घरवाले घर छोड़कर फरार हो गए.
पीड़ित महिला न्याय की कर रही मांग
बता दें कि पीड़ित महिला 2 सितंबर से ही घर से बाहर रह रही है और अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ गुजर बसर कर रही है. महिला का कहना है कि मेरे साथ हुए अन्याय को न्याय मिले. यही गुहार लगाकर अपने घर के बाहर 9 दिनों से इंतजार कर रही है. वही दो छोटे-छोटे बच्चे को देखने पर लग रहा है कि अपने ही घर में रहने के लिए बच्चे को इंतजार है कि कब ताला खुलेगा, हम लोग घर में जाएंगे. हालांकि आस पड़ोस के लोग दो वक्त की रोटी की इंतजाम बात कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर क्यों महिला को अपने घर से बाहर रहना पड़ रहा है. आखिर कब मिलेगा इस महिला को न्याय. उधर सरफिरा आशिक दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और वही के किसी लड़की से प्यार हो गया फिर वह शादी कर लिया और पहली पत्नी को छोड़ दिया. पत्नी न्याय के लिए गुहार लगा रही है, हालांकि घर वाले घर छोड़कर फरार है.