Patna: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तीन दशक के अपने जुड़ाव को महत्व देते हैं और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. सुशील कुमार मोदी (72) का राज्यसभा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो जाएगा. उन्होंने राज्यसभा के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार घोषित किए गए डॉ. भीम सिंह और डॉ. धर्मशिला गुप्ता को बधाई देते हुए एक बयान जारी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर डॉ. भीम सिंह और डॉ. धर्मशिला गुप्ता को हार्दिक बधाई. देश में ऐसे कुछ ही पार्टी कार्यकर्ता होंगे जिन्हें पिछले 33 वर्षों में चारों सदनों (लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद) में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला हो. मैं हमेशा पार्टी का आभारी रहूंगा और पहले की तरह इसके लिए काम करता रहूंगा.'' 


बिहार में राज्यसभा की छह सीट पर चुनाव होने हैं और राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तथा विपक्ष (महागठबंधन), दोनों के मौजूदा संख्या बल के आधार पर तीन-तीन सीट जीतने की संभावना है. भाजपा नीत राजग की सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है. राज्य से भाजपा के उम्मीदवार धर्मशिला गुप्ता और भीम सिंह हैं. 


बीजेपी ने घोषित किये उम्मीदवार


भाजपा ने राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले आगामी चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत और नवीन जैन को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों की रविवार को जारी लिस्ट में बिहार से धर्मशीला गुप्ता एवं डॉ. भीम सिंह, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को भी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है.


(इनपुट एजेंसी के साथ)