पटना: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दूसरे दिन राज्य में लगभग एक लाख करोड़ रुपए का निवेश होने का रहा है. पटना के बापू सभागार में हो रहे इस आयोजन में उद्यमियों ने बताया कि बिहार की नीति और सुविधा साधन यहां निवेश के लिए आकर्षित करने में सफल हो रही है. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में डालमिया ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हरमीत सेठी बिहार के किशनगंज में अपनी नई इकाई लगाने की योजना बनाई है. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में शिरकत करने आए हरमीत सेठी ने बताया कि यहां निवेश और उद्योग के लिए बेहतर माहौल है. देश के दूसरे राज्यों में भी सुविधा साधन दिए जा रहे हैं लेकिन डबल इंजन का फायदा विकास को लेकर बेहतर ढंग से होता है. बिहार में आधारभूत संरचना भी आकर्षित करने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दूसरे दिन श्री सीमेंट के चेयरमैन हरि मोहन बांगुर ने बिहार में अपनी फैक्ट्री को विस्तार करने को कहा है. औरंगाबाद में उनकी फैक्ट्री पहले से काम कर रही है और अब वे नए सिरे से 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. हरि मोहन बांगुर ने बताया कि बिहार सरकार की नीतियां और यहां का माहौल अब उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाला है. इनके अनुसार 2010 के बाद से स्थिति बदली है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मिथिलांचल' के बाद RJD का 'सीमांचल' कार्ड, तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान


बता दें कि बिहार में कई बड़ी कंपनियां निवेश करने के लिए तैयार हैं. इनमें डालमिया ग्रुप और श्री सीमेंट के अलावा पेट्रोकेमिकल्स, बेवरेजेज, फूड और फुटवियर जैसे कई क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं.इन दोनों कंपनियों के अलावा जिन कंपनियों से MOU होने की संभावना है, उनमें अवान बेवरेजेज, पेट्रो केमिकल्स, एसएलएमजी बेवरेजेज, अंकुर बॉयोकैम, कैप्टन स्टील, बिरला सीमेंट, जेके सीमेंट, हल्दीराम, सुप्रीम पाइप और लहर फुटवियर जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां बिहार में बड़ा निवेश करने जा रही है.


इनपुट- रजनीश


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!