पटना साहिब कार्यक्रम में महिला ने कहा कुछ ऐसा, बिना मुस्कुराए नहीं रह पाए CM नीतीश, जानें पूरा मामला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को पटना साहिब में एक कार्यक्रम में एक महिला ने चिल्लाकर कहा ``नीतीश भैया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिए.``
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को पटना साहिब में एक कार्यक्रम में एक महिला ने चिल्लाकर कहा ''नीतीश भैया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिए.'' कार्यक्रम का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान तख्त हरमंदिर पटना साहिब में किया गया था, जो सबसे पवित्र सिख तीर्थस्थलों में एक है.
महिला ने कही ये बात
राज्य के सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती से संबंधित समारोह में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान लगभग 50 साल की उम्र की महिला ने चिल्लाकर कहा, “नीतीश भैया, प्रधानमंत्री बने के लिए तैयार रहिये.” हालांकि नीतीश (70) ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इससे उनके चेहरे पर मुस्कान फैल गई. बाद में हरजीत कौर नामक उस महिला ने पत्रकारों से कहा, “नीतीश को पूरे सिख समाज का समर्थन हासिल है. वह नरेंद्र मोदी से कुछ पायदान ऊपर हैं. ” इससे पहले पिछले सप्ताह जब नीतीश अपने गृह जिले नालंदा में एक और सिख धर्मस्थल गए थे, तब भी उनके प्रधानमंत्री बनने को लेकर नारे लगाए गए थे.
CM नीतीश ने उठाई ये बड़ी मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की मांग करते हुए देशव्यापी जातिगत जनगणना के लिए नए सिरे से अपनी मांग को रखा. जनता दल (यूनाईटेड) के नेता उच्चतम न्यायालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को बरकरार रखने के फैसले को लेकर पत्रकारों के साथ अपने विचार साझा कर रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय ने जो फैसला सुनाया, वह उचित था. हम हमेशा से ही आरक्षण के समर्थन में थे. लेकिन, अब समय आ गया है कि आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा बढ़ाई जाए. आरक्षण की यह सीमा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईबीसी) को उनकी जनसंख्या के अनुपात में अवसरों से वंचित कर रही है.
(इनपुट: भाषा)