Patna: टोक्यो ओलंपिक भालाफेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रविवार (आईएसटी) को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर थ्रो के साथ पदक के लिए भारत का 19 साल का लंबा इंतजार खत्म कर दिया. यह विश्व चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक था और 2003 में पेरिस में लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज के कांस्य पदक जीतने के बाद से यह पहला पोडियम फिनिश था.उनकी इस जीत के बाद CM नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM नीतीश ने ट्वीट किया कि अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिए रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और देश का नाम रौशन करें.


 



हेवर्ड फील्ड में फाइनल में नीरज चोपड़ा का 88.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास एंडरसन पीटर्स के 90.54 मीटर के स्वर्ण पदक विजेता अंक से कम था, जबकि टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता जैकब वडलेज ने 88.09 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता. 24 वर्षीय चोपड़ा ने पहले क्वालीफिकेशन में 88.39 मीटर तक भाला फेंका था.


इसके अलावा PM मोदी ने भी नीरज चोपड़ा को  रजत पदक जीतने पर बधाई दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक द्वारा एक शानदार उपलब्धि! विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.' 


(इनपुट: आईएएनएस)