World Cup 2023: वर्ल्ड कप के 9 मैचों की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस दिन आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
World Cup 2023 Rescheduled, Ind Vs Pak: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 9 मैचों के तारीख में हुए बदलाव की आज आधिकारिक घोषणा कर दी है. इन 9 मैचों में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को होने वाला मैच भी शामिल है.
पटना: World Cup 2023 Rescheduled, Ind Vs Pak: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 9 मैचों के तारीख में हुए बदलाव की आज आधिकारिक घोषणा कर दी है. इन 9 मैचों में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को होने वाला मैच भी शामिल है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टक्कर पहले 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली थी. जिसके बाद यह मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच की वजह से अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच दिल्ली में शनिवार, 14 अक्टूबर को खेलने वाले को मैच भी स्थानांतरित किया गया है. इस मैच को अब रविवार 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला 12 अक्टूबर की जगह अब 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले जाने वाला ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच अब 24 घंटे पीछे चला गया है. पहले इस मैच को 13 अक्टूबर को खेला जाना था. लेकिन अब यह 13 की जगह 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी तरह, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का चेन्नई में खेले जाने वाला मैच 14 अक्टूबर की जगह अब एक दिन पहले यानी 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच पहले दिन में खेला जाने वाला था लेकिन अब ने मैच डे नाइट होगा.
इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 के अंत के तीन मैचों का शेड्यूल बदला गया है. 12 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होनी थी. जिसके बाद अब ये दोनों मैच एक दिन पहले 11 नवंबर को खेला जाएगा. इसके साथ ही भारत और नीदरलैंड्स के बीच 11 नवंबर को खेला जाने वाला मैच अब 12 नवंबर को खेला जाएगा. बेंगलुरू में खेला जाने वाला यह मुकाबला ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भी होगा. बता दें कि 12 नवंबर को ही पूरे देश में दिवाली भी है.