World Laughter Day 2023 Wishes: आज वर्ल्ड लाफ्टर डे, अकेले-अकेले क्या हंसना, इन संदेशों को भेजकर अपने दोस्तों को भी हसाओ
World Laughter Day 2023: हर साल विश्व हंसी दिवस मई के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को हंसने के प्रति जागरूक करना है. सभी जानते ही है कि हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है.
World Laughter Day 2023: हर साल विश्व हंसी दिवस मई के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को हंसने के प्रति जागरूक करना है. सभी जानते ही है कि हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इसलिए इंसान को हमेशा हंसते रहना चाहिए. कई बार हम डिप्रेशन में होते हुए लोगों को झूठी हंसी दिखाकर सच छुपाने की कोशिश करते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं आज 7 मई को विश्व हंसी दिवस मनाया जाता है. तो चलिए इस मौके पर अकेले-अकेले क्यों हंसना दोस्तों के साथ मिलकर हंसते है. इस मौके पर आप नीचे दिए गए संदेश दोस्तों को भेज सकते है-
1. दुनिया में हंसी और खुशी से बड़ी कोई भी दूसरी शक्ति नहीं है,
ये शक्तियां इंसान को बड़े-बड़े खौफ से बचा लेती हैं।
World Laughter Day 2023
2. जब आप बूढ़े होते हैं तब हसना नहीं छोड़ते,
जब आप हंसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं।
World Laughter Day 2023
3. केवल एक क्षण के लिए ही सही,
किसी के चेहरे की मुस्कान बनकर देखें।
World Laughter Day 2023
4. एक अच्छी हंसी, एक घर में
धूप की किरण जैसी है।
World Laughter Day 2023
5. आप जब भी हंस सकें, जरूर हंसें,
यह एक सस्ती मगर कारगर दवा है.
World Laughter Day 2022
6. आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं,
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने न दें
World Laughter Day 2022
7. हंसी एक दर्द निवारक दवाई है
खुलकर जीने से आपका दिन स्वस्थ रहता है
हंसते हंसाते रहो
World Laughter Day 2022
8. हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है
और हंसकर किया हुआ काम
आपकी पहचान बढ़ाता है.
World Laughter Day 2022
9. जब हास्य खत्म हो जाता है,
सभ्यता खत्म हो जाती है।
विश्व हास्य दिवस 2023
10. केवल एक क्षण के लिए ही सही,
किसी के चेहरे की मुस्कान बनकर देखें।
World Laughter Day 2023
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: प्रमोद प्रेमी यादव ने प्रेमिका को देख कहा 'लेटवलु लहँगवा', देखें वीडियो