Swami Premanand News: `मैं USA में रेसलिंग करुं या भारत में भक्ति सीखूं?` WWE रेसलर वीर महान के सवाल पर क्या बोले प्रेमानंद महाराज
Swami Premanand News: स्वामी प्रेमानंद महाराज से WWE रेसलिंग वीर महान ने कई सवाल पूछे. इन सवालों का उन्होंने बहुत अच्छे से उत्तर दिया. प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि जो बल, बुद्धि आपको मिली है वह भगवान की दी हुई है. धर्म का फल होता है.
Swami Premanand News: अध्यात्म की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसका हर कोई दीवाना है, उनकी हर वाणी पर मानों जैसे ईश्वर खुद विराजमान हैं. जिनके मुख से निकली एक-एक वाणी अमृत के समान प्रतीत होती है. जिसके मिलने के लिए हर कोई आतुर रहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं स्वामी प्रेमानंद महाराज की. प्रेमानंद महराज (Premanand Ji Maharaj) से सियासत, व्यापार से लेकर खेल जगत की तमाम हस्तियां मिलने और उनके दर्शन करने आ चुकी हैं. इस बीच WWE रेसलर वीर महान भी स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) से कुछ सवाल पूछे. आइए इन सवालों पर उन्होंने क्या कहा.
ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: '18 मर्डर केस'...भोजपुरी इंडस्ट्री का आखिर ये कैसा खेल!
WWE रेसलिंग वीर महान ने स्वामी प्रेमानंद महाराज से पूछा कि महाराज जी आप मेरे सपने में आए थे. मैं USA में Wrestling करुं या भारत आकर भक्ति? कुछ समझ नहीं आ रहा है. आप मेरा मार्ग दर्शन करें. इस सवाल का जवाब देते हुए स्वामी प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) ने कहा कि देखो हमारी दृष्टी में चाहे अमेरिका हो या भारत हो या फिर दुनिया में कहीं भी हो. हमारे ठाकुर जी का ही सारा वैभव है. अंनत ब्रम्हांड उन्हीं का है. सकल भूमि गोपाल की है. कहीं भी रहो काम करते रहों.
ये भी पढ़ें:क्या विधवा औरत से शादी करेंगे चिंटू पांडेय? भोजपुरी इंडस्ट्री में मचा तहलका
स्वामी प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) ने कहा कि जहां भी रहे भगवान की भक्ति करते रहें, क्योंकि सर्वत्र भगवान है. उन्होंने कहा कि जहां हो वहां भगवान का भाव रखों. ऐसा मन में हमेशा रहे. जो बल, बुद्धि आपको मिली है वह भगवान की दी हुई है. धर्म का फल होता है. दूसरों को सुख देना ही धर्म है. विषय भोग की बहुल्यता हो रही है. इसी हो हम सुख मानकर हम विचरण कर रहे हैं. वह दुर्गति का कारण बनता है. स्वामी प्रेमानंद महाराज ने WWE रेसलिंग वीर महान से कहा कि जब लगे कि अब सही नहीं हो रहा है, तो भाग आओ. ये भारत पावन है. इसकी तुलना किसी से नहीं हो सकती है.