पटनाः बिहार में पहली बार अग्निशमन विभाग में रोबोट का उपयोग शुरू होने वाला है. बिहार के अग्निशमन विभाग ने ट्रायल शुरू कर दिया है और जल्द ही XENA 5.0 नामक फायर फाइटिंग रोबोट की एंट्री होने वाली है. यह अत्याधुनिक रोबोट समतल जगह, सीढ़ियों और छत पर चढ़कर भी आग बुझाने में सक्षम है. इसे रिमोट के जरिए 1 से 2 किलोमीटर की दूरी से कंट्रोल किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्निशमन विभाग के अनुसार इस रोबोट में थर्मल वीडियो फीड की सुविधा है, जो आग और धुएं में फंसे हुए लोगों की तस्वीर कैप्चर कर सकती है. यह रोबोट 500 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को सहन कर सकता है. इसे ढाई से तीन घंटे में चार्ज किया जाता है और एक बार चार्ज होने के बाद यह 4 से 6 घंटे तक चलता है. फिलहाल, इस प्रकार की सुविधाएं उड़ीसा, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों के अग्निशमन विभागों में उपलब्ध हैं. इस रोबोट की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है.


साथ ही सोमवार को इस रोबोट का ट्रायल बिहार अग्निशमन विभाग के कार्यालय में किया गया. ट्रायल में विभिन्न कंपनियों ने अपने-अपने रोबोट और उपकरणों का प्रदर्शन किया. भारतीय कंपनी XENA 5.0 के रोबोट और जापानी कंपनी तोहत्सु के फायर फाइटिंग पोर्टेबल पंप का ट्रायल हुआ. इस वित्तीय वर्ष में नए उपकरणों को खरीदने की योजना बनाई गई है. मार्च से पहले फायर सेफ्टी उपकरणों की सूची में फायर फाइटिंग रोबोट और फायर फाइटिंग पोर्टेबल पंप समेत अन्य उपकरण शामिल किए जा सकते हैं.


ये भी पढ़िए-  किसी रहस्य से कम नहीं है ट्रेन की बोगी पर लिखें ये नंबर, इस ट्रिक से करें डीकोड