Republic Day Images: CM हेमंत ने फहराया झंडा, कहा-विकास के लिए दिन-रात कर रहे काम
गणतंत्र दिवस का पर्व आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली.
परेड का निरीक्षण कर झंडारोहण किया
सीएम हेमंत सोरेन ने 8 बजकर 55 मिनट पर परेड का निरीक्षण किया और सुबह के ठीक 9 बजे झंडारोहण किया.
परेड की ली सलामी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका के पुलिस लाईन मैदान में परेड की सलामी ली.
सम्मानित हुए अधिकारी
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया.
झांकियों में अलग-अलग संदेश
गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न झांकियां निकाली गई और उस पर कार्यक्रम के जरिए संदेश दिया गया.
आकर्षक झांकियां निकाली गई
सीएम हेमंत सोरेन ने संताल परगना के विभिन्न जिला से आए हुए आकर्षक झांकी का भी सलामी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के समुचित विकास के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है.
झारखंडी अस्मिता सर्वोपरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि झारखंड और झारखंडी अस्मिता मेरे लिए सर्वोपरि है. सामाजिक न्याय के साथ एक सशक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के संकल्प को लेकर मैं पूरी निष्ठा और तत्परता से काम कर रहा हूं और मुझे इसमें आप सब का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है.