Bihar Based Web Series: बिहार पर बनी इन वेब सीरीजों ने OTT पर मचाया था तहलका, महारानी के लोग आज भी हैं दीवाने!
Bihar Based Web Series: बिहार पर कई वेब सीरीज बन चुकी है. बिहार की राजनीति, क्राइम और राजनेताओं पर आधारित वेब सीरीजों को देखना लोगों को काफी पसंद आता है. ओटीटी पर रिलीज होने के बाद बिहार पर आधारित वेब सीरीजों ने तहलका मचा दिया था. लोगों आज भी दिखाए किरदारों के दीवाने हैं.
Khakee: The Bihar Chapter
खाकी: द बिहार चैप्टर वेब सीरीज साल 2022 में रिलीज हुई थी. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. जिसे भाव धुलिया द्वारा निर्देशित किया गया है. ये सीरीज आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा द्वारा लिखित किताब 'बिहार डायरीज' पर आधारित है. जिसमें बिहार के सबसे बड़े अपराधियों के पकड़े जानी की सच्ची कहानी को दिखाया गया है. इस सीरीज में करण टैकर, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, रवि किशन, आशुतोष राणा समेत अन्य कलाकारों ने काम किया हैं.
Grahan
ग्रहण बिहार पर आधारित वेब सीरीजों में से एक है. जिसे लेखक चौरासी द्वारा लिखी गई पुस्तक चौरासी पर बनाया गया है. इस सीरीज में झारखंड के बोकारो में 1984 के सिख दंगों के बारे में दिखाया गया है. उस समय झारखंड बिहार का ही हिस्सा था. ग्रहण सीरीज को रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित किया गया है. यह एक क्राइम ड्रामा सीरीज है. इस सीरीज में आपको पवन मल्होत्रा, जोया हुसैन, अंशुमान पुष्कर, वामीका गब्बी समेत अन्य कलाकारों ने अभिनय किया हैं.
Jamtara: Sabka Number Ayega
जामताड़ा: सबका नंबर आएगा, बिहार पर आधारित एक वेब सीरीज है. जिसे सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित किया गया है. 2020 में रिलीज हुई ये सीरीज एक क्राइम ड्रामा है. इस सीरीज में उन अपराधियों के बारे में दिखाया गया है, जो फिसींग में माहिर होता है. इसमें आपको मोनिका पंवार, स्पर्श श्रीवास्तव, अमित सियाल और अन्य कलाकार देखने को मिल जाएंगे.
Mirzapur
यूपी पर आधारित सीरीज मिर्जापुर बिहार की राजनीति को भी दर्शाता है. अभी तक इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं. लोगों के बीच इस सीरीज ने काफी वाहवाही लुटी है. इस सीरीज में आपको पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रान्त मैस्सी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, ईशा तलवार, हर्षिता शेखर गौर समेत अन्य कलाकारों का अभिनय देखने को मिल जाएगा. इस सीरीज में दो परिवारों की प्रतिद्वंद्विता को दर्शाया गया है.
Rangbaaz: Darr Ki Rajneeti
रंगबाज: डर की राजनीति सीरीज में बिहार के गैंगस्टर से राजनेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन की कहानी को दिखाया गया है. जिसमें उनके उत्थान से पतन तक के कहानी को दर्शाया गया है. इस सीरीज में आपको राजेश तैलंग, विनीत कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, गीतांजलि कुलकर्णी समेत अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है. साल 2018 में रिलीज हुई सीरीज रंगबाज: डर की राजनीति का अभी तक 3 सीजन आ चुका है. इस सीरीज को सचिन पाठक ने निर्देशित किया है.