रांची/नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Election 2019) के चुनावी नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में झारखंड की जनता से जुड़े मुद्दों को सरकार के सामने उठाती रहेगी. मोदी ने चुनाव में मेहनत के लिए पार्टी कार्यकताओं का भी धन्यवाद किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, '''मैं झारखंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भाजपा को कई वर्षों तक राज्य की सेवा करने का अवसर दिया. मैं पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं की भी उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की सेवा और लोगों के केंद्रित मुद्दों को उठाते रहेंगे.''



झारखंड के साथ ही बीजेपी ने 1 साल में गंवाए 5 राज्‍य, क्‍या है पार्टी के पिछड़ने के सियासी मायने?

इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.



सोमवार को चुनावी मतगणना में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाला गठबंधन बहुमत की ओर अग्रसर है.