खरसांवा: झारखंड के खरसांवा जिले में चोरी के शक में युवक की पिटाई की गई. भीड़ ने 18 घंटे तक युवक को जमकर पीटा उसके बाद पुलिस को सूचना दी. इस मामले में रघुवर सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में सरायकेला थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को भी सस्पेंड किया गया है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मामला दरअसल 17 जून का मामला है. युवक की जमशेदपुर अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने युवक के जीवित होने और पिटाई की वजह से कोमा में जाने का आरोप लगाया. इसे लेकर जमकर बवाल भी काटा. परिजनों का आरोप है कि चोरी के शक में उसे बेरहमी से पीटा गया.


वहीं, मॉब लिंचिंग से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है कि एक बाइक पर सवार तीन युवक जमशेदपुर के आजादनगर से वापस गांव लौट रहे थे, इसी बीच सरायकेला थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव के ग्रामीणों ने तीनों को चोर के शक में धर दबोचा, हालांकि दो अन्य युवक तो भागने में सफल रहे, लेकिन मृतक तबरेज उर्फ सोनू को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर पूरी रात पिटाई की.