7 लाख नौकरी दे चुके हैं और 12 लाख और देने जा रहे हैं, जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक की 10 बड़ी बातें
JDU State Executive Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेडीयू राज्य कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा, 7 लाख नौकरियां दे चुके हैं और 12 लाख देने वाले हैं. उन्होंने बिहार को आर्थिक सहायता के लिए मोदी सरकार का विशेष तौर पर आभार जताया.
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2025 में भी पार्टी के अलावा एनडीए का नेतृत्व करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया. हालांकि 2020 के चुनाव को नीतीश कुमार अपना अंतिम चुनाव बता चुके थे. इस प्रस्ताव के पास होने से अब नीतीश कुमार के बिहार की राजनीति में चिरंजीवी होने का आशीर्वाद मिल गया है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 लाख और लोगों को नौकरी देने का वादा करते हुए कहा कि 7 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया गया है.
JDU की राज्य कार्यकारिणी में पास किया गया राजनीतिक प्रस्ताव: