पटना: Amit Shah Sitab Diara Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती समारोह में शामिल होने मंगलवार (11 अक्टूबर) को सारण के सिताब दियारा आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे और दोपहर 2:10 बजे तक रहेंगे. बीजेपी नेता का ये दौरा कुल एक घंटे 55 मिनट का होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए आपको बताते हैं अमित शाह (Amit Shah Sitab Diara Visit Schedule) के बिहार दौरे का पूरा शिड्यूल है.


अमित शाह 11:15 बजे यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट से सिताब दियारा के लिए निकलेंगे. 


12: 15 बजे शाह का आगमन सारण के सिताब दियारा में बीएसएफ हेलीकॉप्टर द्रारा होगा.


12:15 बजे शाह हेलीपैड से सड़क मार्ग के जरिए सिताब दियारा जाएंगे.


12:20 बजे केंद्रीय मंत्री का सिताब दियारा में आगमन होगा.


12:20 से 13:20 बजे तक सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के लिए समय आरक्षित है.


दोपहर 1:20 बजे से 2:00 बजे के बीच अमित शाह भोजन करेंगे.


2:00 बजे अमित शाह सिताब दियारा से सड़क मार्ग द्रारा हेलीपैड के लिए निकलेंगे.


दोपहर 2:05 बजे अमित शाह सिताब दियारा के हेलीपैड पर पहुंचेंगे.


2:10 बजे अमित शाह बीएसएफ के हेलीकॉप्टर द्वारा सिताब दियारा से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:10 बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे.


इससे पहले अमित शाह दिल्ली के न्यू बीएसएफ हैंगर पालम से हवाई जहाज से वाराणसी के लिए सुबह 9:45 निकलेंगे और 11:10 बजे पहुंच जाएंगे. यहां शाह करीब एक घंटे 5 मिनट रहेंगे और फिर बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे.


बता दें कि अमित शाह 17 दिन में दोबारा बिहार आ रहे हैं, जिसको लेकर राज्य में सियासत गर्म है. वहीं, शाह के दौरे को लेकर बीजेपी में जमकर उत्साह है. पार्टी नेताओं का कहना है कि शाह के आने से राज्य में बीजेपी को काफी फायदा होगा.